राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स होंगे। देशभर के 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे। जयपुर में 8 से 22 नवंबर के बीच होने वाले इन खेलो में अलग-अलग प्रतियोगिता होगी। खिलाड़ियों को इंटरनेशनल स्तर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को बताया- राजस्थान को पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी मिली है। देश में पांचवीं बार होने जा रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन राजस्थान स्पोट्र्स काउंसिल के साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी और पूर्णिमा यूनिवर्सिटी के सहयोग से होगा। 12 दिन तक अलग-अलग खेल प्रतियोगिता होगी
खेल मंत्री ने कहा- 12 दिन अलग- अलग गेम्स का आयोजन किया जाएगा। इनमें आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, स्विमिंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेट लिफ्टिंग, रेसलिंग, रग्बी, योगासन, मलखंभ, शूटिंग, साइक्लिंग, हैंडबॉल, चेस, स्क्वैश और वूशु जैसे कई खेलों की प्रतियोगिता होगी। हालांकि केंद्र सरकार की ओर से इसमें बदलाव भी किया जा सकता है। जयपुर में होंगे सभी आयोजन
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- इस आयोजन में यूनिवर्सिटी स्तर की टीमें ही हिस्सा लेंगी। अगर इसमें ऑफिशिल्स को भी शामिल कर लिया जाए, तो लगभग 8 हजार से ज्यादा खेलों से जुड़े लोग इसमें हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि यह सभी खेल राजस्थान यूनिवर्सिटी, पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जगतपुरा शूटिंग रेंज, राजस्थान पुलिस एकेडमी और विद्याधर नगर स्टेडियम में होंगे। इन सभी स्थानों को और बेहतर किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी आर्थिक मदद करेगी। इसमें 20 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय की ओर से स्वीकृत भी हो चुके हैं। बाकी खर्चा राजस्थान सरकार के स्तर पर किया जाएगा। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया मुहिम के तहत देश में खेलो के इन्फ्रास्ट्रक्चर को छोटे कस्बों तक डेवलप किया है। जिससे न सिर्फ खेलो का विकास हो रहा है। बल्कि, खिलाड़ी भी तैयार हो रहे हैं। जो देश का नाम विश्व पटल पर रोशन कर रहे हैं। खिलाड़ियों को देंगे आर्थिक मदद
खेल मंत्री ने बताया कि राजस्थान में भी टारगेट ओलिंपिक के तहत हम खिलाड़ियों का सिलेक्शन कर उन्हें बेहतर ट्रेनिंग देंगे। हम उन्हें न सिर्फ बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। बल्कि, आर्थिक मदद भी की जाएगी। ताकि वह अपने खेल को और बेहतर कर सके। राजस्थान में होगा टैलेंट हंट प्रोग्राम
खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- इस आयोजन के दौरान जो भी खिलाड़ी जयपुर आएंगे। उनके रुकने की व्यवस्था 3 और 4 स्टार होटल में की जाएगी। उन्हें इंटरनेशनल स्तर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके बाद हम राजस्थान में बहुत बड़ा टैलेंट हंट प्रोग्राम भी शुरू करेंगे।
