whatsappvideo2024 05 10at193819 ezgifcom resize171 1742225543 lPBcIB

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से हुई बारिश-ओलावृष्टि और उत्तर भारत से चली हवा से राजस्थान में एक बार फिर से सुबह-शाम की हल्की ठंड हो गई। मौसम विशेषज्ञों ने राज्य में अगले दो दिन इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र के अनुसार 20 मार्च से राज्य में एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने और उसके प्रभाव से उत्तर-पूर्वी राजस्थान के शहरों में फिर बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान में भी गिरावट सिरोही, फतेहपुर, नागौर, पिलानी, हनुमानगढ़ समेत कुछ शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे और राज्य के सभी शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ, जो यहां के औसत तापमान से एक डिग्री सेल्सियस कम दर्ज हुआ। राज्य के शहरों में दिन के तापमान में गिरावट होने से लोगों को दिन की गर्मी से राहत रही। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में और 11 डिग्री सेल्सियस सीकर के पास फतेहपुर में दर्ज हुआ। अब आगे क्या? जयपुर मौसम केन्द्र ने राजस्थान में आज और 19 मार्च को तापमान सामान्य के आसपास या कुछ शहरों में सामान्य से नीचे दर्ज होने और आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। 20 मार्च से राजस्थान में एक हल्के प्रभाव का वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसके असर से बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के एरिया में कहीं-कहीं बादल छा सकते है और हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है।

By

Leave a Reply