solar1737211081 1 1752492081 EkJPQI

राजस्थान में अब रूफटॉप सोलर लगवाना आसान और सस्ता होगा। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने सोमवार को जयपुर में अभियान की शुरुआत की। कंपनी ने ऐलान किया कि लोग अब अपने घरों पर सिर्फ 7,499 रुपए की शुरुआती रकम देकर सोलर पैनल लगवा सकेंगे। बाकी राशि मासिक किश्तों में चुकाई जा सकेगी। इसके साथ 1 साल का मुफ्त बीमा भी दिया जाएगा। इस मौके पर टाटा पावर के सीईओ और एमडी डॉ. प्रवीर सिन्हा जयपुर पहुंचे। उन्होंने बताया- टाटा पावर की ओर से शुरू किए गए इस अभियान का मकसद लोगों को ऊर्जा के मामले में आत्मनिर्भर बनाना और पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाना है। घर-घर सोलर योजना: जयपुर से शुरू हुआ अभियान सीईओ डॉ. प्रवीर सिन्हा ने भास्कर से बातचीत करते हुए कहा- घर घर सोलर प्राइम मिनिस्टर का प्रोग्राम है। हमारे प्रधानमंत्री ने चाहा है कि हर घर और हर व्यक्ति को कैसे हम इंडिपेंडेंट बनाएं। कैसे हम उनको बिजली बनाने की प्रक्रिया में शामिल करें। इसके लिए उन्होंने बहुत ही अच्छा स्कीम शुरू किया। इसमें 3 किलोवाट तक की सोलर पैनल पर कई राज्यों में 73,000 की सब्सिडी (राजस्थान में 78,000) मिल रही है। टाटा पावर इस मुहिम के साथ जुड़ा हुआ है, चाहे वह राजस्थान हो या उत्तर प्रदेश या उड़ीसा। सब में हम सरकार के साथ हैं, काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा- हम कोशिश में लगे हैं कि हम बच्चों को स्कूल में कैंपेन के माध्यम से बताएं, बड़ों को बताएं कि रूफटॉप सोलर के क्या-क्या फायदे हैं। यह पर्यावरण की दृष्टि से किस तरीके से सभी के लिए फायदेमंद है। देश के फ्यूचर के लिए हमें ऐसे तरीके से बिजली बनानी चाहिए जो पॉल्यूशन न करें, जो एनवायरमेंट फ्रेंडली हो और यह एक बहुत ही अच्छा स्कीम है। सीईओ डॉ. प्रवीर सिन्हा ने बताया- राजस्थान में करीब 10 लाख घरों को सोलर एनर्जी प्रोवाइड करने का हमारा प्लान है। अगले 4 साल में हम इसे इम्प्लीमेंट करने जा रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि स्टेट गवर्नमेंट और गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के सहयोग से हम इस टारगेट को जल्दी ही अचीव कर पाएंगे। 2,499 से 11,909 तक की मासिक किश्त टाटा पावर की इस योजना में 2 किलोवाट सिस्टम के लिए 7,499 रुपए और 3 किलोवाट के लिए 9,999 रुपए एडवांस भुगतान करना होगा। इसके बाद 2,449 से लेकर 11,909 तक की मासिक किस्तों में रूफटॉप सोलर सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा। कितनी कीमत चुकानी होगी (इसके साथ 1 साल का मुफ्त बीमा भी दिया जाएगा।) क्या है ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना’? प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत, घरों के लिए पहले 2 किलोवाट के लिए 30,000 प्रति किलोवाट की सब्सिडी और अगले 1 किलोवाट के लिए 18,000 रुपए प्रति किलोवाट की अतिरिक्त सब्सिडी मिल सकती है। कुल 3 किलोवाट पर 78,000 रुपए तक की सब्सिडी मिल सकती है। राजस्थान में अब तक 7600 इंस्टॉलेशन, अगला लक्ष्य 125 मेगावाट राजस्थान में अब तक टाटा पावर ने 180 मेगावाट की कुल क्षमता वाले 7,600 रूफटॉप सिस्टम लगाए हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में कंपनी का लक्ष्य है कि राज्य में 125 मेगावाट अतिरिक्त क्षमता स्थापित की जाए। डिस्कॉम के साथ साझेदारी, जयपुर से शुरुआत इस अभियान को गति देने के लिए कंपनी ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL), अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) और जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JdVVNL) के साथ समझौता किया है। फिलहाल यह पहल जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर में शुरू होगी, फिर राज्य के अन्य शहरों तक इसका विस्तार किया जाएगा।

Leave a Reply