unnamed 1744253323 oYjGDM

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और उनकी टीम पर स्लोओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। IPL के नियम 2.22 के तहत राजस्थान टीम का इस सत्र में दूसरा अपराध था। इसलिए सैमसन पर 24 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
वहीं टीम की प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर पर भी 6 लाख रुपया या मैच फीस का 25 प्रतिशत (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान को 58 रन से हार का सामना करना पड़ा
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार (9 अप्रैल ) को खेले गए मैच में राजस्थान को 58 रन से हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस से मिले 218 रन के बड़े टारगेट के सामने राजस्थान रॉयल्स बिखर गई। टीम 159 रन ही बना पाई। गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए।
राजस्थान से शिमरोन हेटमायर ने 52 और संजू सैमसन ने 41 रन बनाए। महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए। साई किशोर और राशिद खान को 2 विकेट मिले। इससे पहले स्लोओवर के लिए रियान पराग पर भी जुर्माना लगाया जा चुका
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स का स्लोओवर का दूसरा अपराध है। इससे पहले 30 मार्च को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में लगाया गया था। उस समय टीम की कप्तानी रियान पराग कर रहे थे। उन पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया था। पांचवी बार इस सीजन में लगा स्लोओवर के लिए जुर्माना
IPL 2025 सीजन में स्लोओवर के लिए पांचवीं बार जुर्माना लगाया गया है। राजस्थान रॉयल्स पर दो बार, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में एक-एक बार जुर्माना लगाया जा चुका है। __________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… IPL मैच एनालिसिस बड़े टारगेट के सामने बिखरी राजस्थान रॉयल्स:गुजरात टाइटंस ने 58 रन से हराया, प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए गुजरात टाइटंस से मिले 218 रन के बड़े टारगेट के सामने राजस्थान रॉयल्स बिखर गई। टीम 159 रन ही बना पाई और 58 रन से मैच गंवा दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात से साई सुदर्शन ने 82 रन बनाए। पूरी खबर IPL मैच मोमेंट्स रिव्यू लेने के कारण आउट हुए बटलर:यशस्वी ने डाइविंग कैच पकड़ा, अरशद ने हेटमायर को जीवनदान दिया गुजरात टाइटंस ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को 58 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। IPL में बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात में खेले गए मैच में गुजरात के जोस बटलर रिव्यू लेने के कारण आउट हुए। शुभम दुबे और अरशद खान ने आसान कैच छोड़े। वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 ओवर में 2 विकेट लिए। पूरी खबर

By

Leave a Reply

You missed