comp 2 1742315683 T0NqnR

राजस्थान रॉयल्स में इस बार संजू सैमसन के साथ ध्रुव जुरैल भी विकेट कीपिंग करेंगे। मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि जोस बटलर की कमी राजस्थान को काफी खल रही है। हमारी टीम ने उन्हें खरीदने की कोशिश भी की थी। इस दौरान उनके साथ टीम के बॉलिंग कोच साईराज भी मौजूद रहे। राहुल टीम को कर रहे मोटिवेट राठौड़ ने कहा कि राहुल द्रविड़ फिलहाल इंजर्ड जरूर हैं। लेकिन बावजूद इसके वह हमेशा टीम के सभी खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हैं। राजस्थान रॉयल्स को लेकर वह पूरी तरह कमिटेड हैं। यही कारण है कि इस सीजन से पहले वह न सिर्फ प्लेयर से वन टू वन बातचीत कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। इसी तरह ग्रुप डिस्कशन कर टीम स्ट्रेटजी को भी तैयार कर रहे हैं। संजू-ध्रुव के साथ शेयर करेंगे विकेट कीपिंग राठौड़ ने कहा कि NCA ने संजू को रिलीज कर दिया है। इसका मतलब संजू सैमसन फिलहाल पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन के साथ ही ध्रुव जुरैल भी विकेट कीपिंग करेंगे। संजू सैमसन ने इस बात की घोषणा भी कर दी है। हालांकि कौनसे मैच में संजू करेंगे और कौनसे मैच में ध्रुव करेंगे। यह बात तो मैच के दिन तैयार स्ट्रेटजी के बाद ही पता चल सकेगी। वैभव सूर्यवंशी स्पेशल प्लेयर हैं राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा कि टीम के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी में काफी क्षमता है। वह काफी स्पेशल प्लेयर हैं। मैंने बहुत कम लोगों को इस उम्र में इस क्षमता के साथ खेलते हुए देखा है अगर वे मेहनत करेंगे तो उनका भविष्य बहुत उज्ज्वल है। हालांकि आईपीएल में उन्हें प्लेयिंग 11 में खेलने का कब मौका मिलेगा। इस बात का फैसला टीम मैनेजमेंट अपनी स्ट्रेटजी के बाद ही तय करेगा। राठौड़ ने कहा कि हमने ऐसे ही कोई टीम नहीं बनाई है। बल्कि, राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट ने बहुत सोच विचार कर इस बार अपनी टीम का सिलेक्शन किया है। ऑक्शन से पहले 200 से 300 मॉक ऑक्शन किए थे। जिसमें हमने फैसला किया था कि हमें इस तरह की टीम बनानी है, जो हर कंडीशन में खेल सके। ऐसे में टीम के गठन के बाद मुझे लगता है, हम उसमें कामयाब हुए हैं। हमारे पास बॉलिंग और बैटिंग दोनों में काफी विकल्प हैं। यंग प्लेयर करेंगे जोस बटलर की भरपाई राठौड़ ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में सिर्फ 6 ही प्लेयर को रिटेन करने का ऑप्शन दिया गया था। इस वजह से हम हमारी टीम के शानदार प्लेयर जोस बटलर को रिटेन नहीं कर पाए। अगर 6 से ज्यादा प्लेयर हम रिटेन कर सकते, तो हम उन्हें जरूर से रिटेन करते। हालांकि हमने उन्हें ऑक्शन में भी खरीदने की कोशिश की थी। लेकिन उनकी बोली बहुत ज्यादा लगाई गई। इस वजह से हम उन्हें खरीद नहीं पाए। हालांकि मुझे लगता है कि कोई नया लड़का आएगा, जो उनकी भरपाई करके जाएगा। उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों को पता है कि 3 साल पहले तक रियान, यशस्वी और ध्रुव को भी काफी लोग नहीं जानते थे। लेकिन इन तीनों ने अपनी मेहनत से आज एक अलग पहचान बनाई है। राजस्थान रॉयल्स के बॉलिंग कोच साईराज बहुतले ने कहा कि महीश, हस रंगा और कुमार कार्तिकेय जैसे स्पिनर्स हैं। वहीं फारूखी, जोफरा के साथ ही भारतीय फास्ट बॉलर्स का कॉम्बिनेशन हमारी टीम को मजबूत बना रहा है। ये सभी खिलाड़ी अलग-अलग जगह पर अपना बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं। हमें उम्मीद है कि इस बार की लीग में ये सभी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। अशोक ने तय किया नेट्स से टीम तक का सफर बहुतले ने कहा कि इस बार राजस्थान रॉयल्स में अशोक शर्मा राजस्थान का खिलाड़ी भी शामिल है। जिसने नेट बॉलर से टीम का सदस्य बनने तक का सफर तय किया है। वह हमारे फास्ट बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड से ट्रेनिंग ले रहा है। वह काफी मेहनती लड़का है। मुझे लगता है उसे इस बार अच्छा एक्सपोजर मिलेगा। वह भारतीय टीम का भविष्य है।

By

Leave a Reply