राजस्थान शिक्षक संघ अम्बेडकर की फलोदी जिला कार्यकारिणी का चुनाव स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी शिवलाल पंवार और पर्यवेक्षक गणपतराम की देखरेख में प्रक्रिया पूरी हुई। प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण बारुपाल और पपुराम मीणा की उपस्थिति में सभी पद निर्विरोध भरे गए। जिला कार्यकारिणी में डॉ. मुरलीधर कटारिया को जिलाध्यक्ष और निम्बूराम जयपाल को जिला महामंत्री चुना गया। गोविन्द राम मेहरा सभाध्यक्ष बने। किरण कुमार को कोषाध्यक्ष का दायित्व मिला। गोरखाराम शेखासर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए। कार्यक्रम में परमाराम जयपाल, बालाराम चौहान, मांगीलाल, गोतम चन्द और छगनाराम प्रदेश पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ब्लॉक अध्यक्षों में लोहावट से नरपतराम, फलोदी से आसूराम, आऊ से गणपतराम, घंटियाली से मांगीलाल, बाप से चन्द्रपाल, बापिणी से कैलाश चौहान और देचू से ललित कुमार उपस्थित थे। इसके अलावा जिला प्रतिनिधि और अन्य शिक्षक भी कार्यक्रम में शामिल हुए।