बीकानेर | राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) की जिला व उपशाखा पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक शुक्रवार को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दानाराम भादू की अध्यक्षता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई के सानिध्य में संपन्न हुई। जिलामंत्री मोहम्मद फैसल ने बताया कि बैठक में मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश रोडा और संगठन मंत्री लेखराम गोदारा का भी सानिध्य रहा। बैठक में गत माह की बैठक के बिंदुओं की समीक्षा की गई और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। उपाध्यक्ष ओमप्रकाश विश्नोई ने कहा कि संगठन के विस्तार के लिए संगठन द्वारा निर्धारित विभिन्न गतिविधियों को संपन्न करवाने में प्रत्येक कार्यकर्ता को अपनी प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। उपाध्यक्ष दानाराम भादू ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की श्रृंखला में सदस्यता अभियान की कार्ययोजना तैयार करते हुए प्रत्येक उपशाखा पर अधिकाधिक सदस्यता कराने पर विचार रखे। इस अवसर पर लेखराम गोदारा, दिनेश आचार्या, रामलाल सियाग, राम खिलेरी, महावीर धतरवाल, जगदीश मंडा, विकास पंवार ने विचार रखे। बैठक में रमेश व्यास, महावीर धतरवाल, अमित गुरिया, त्रिपुरारी चतुर्वेदी, अलसीराम, अनोपचंद खीचड़, श्रीचंद बेनीवाल, भंवरलाल पारीक, पूनमचंद विश्नोई, कैलाश दान देवल, नेमीचंद गहलोत सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।