Site icon Raj Daily News

राजस्थान हाईकोर्ट के चार नए जस्टिस ने शपथ ली:मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने दिलाई पद की शपथ, हाईकोर्ट मुख्य पीठ में हुआ समारोह

img 20250328 wa0000 1743141706 fK6ksT

राजस्थान हाई कोर्ट के नव-नियुक्त चार न्यायाधीशों ने आज को शपथ ली। मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने उन्हें शपथ दिलाई। बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट में जस्टिस के 50 पद है, जिसमें अब चार पद पर शपथ लेने के बाद हाईकोर्ट में 38 न्यायाधीश हो जाएंगे। हाईकोर्ट मुख्य पीठ में हुए शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में वकील मौजूद रहे। मुख्य न्यायाधीश एमएम श्रीवास्तव ने वकील कोटे से नव-नियुक्त मुकेश राजपुरोहित, सुनील बेनीवाल, आनंद शर्मा और संदीप शाह को न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा, केंद्र सरकार से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आनंद शर्मा, सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह के नाम का नियुक्ति वारंट जारी किया गया था। इसके बाद रजिस्ट्रार (प्रशासन) शैलेंद्र व्यास ने शपथ ग्रहण समारोह का नोटिस जारी किया। था।

Exit mobile version