Site icon Raj Daily News

राजस्थान हाईकोर्ट को मिले चार नए जज:जोधपुर से 3 और जयपुर से 1, दो महीने में 8 जजों की नियुक्ति

राजस्थान हाईकोर्ट को इस साल तीसरी बार नए जज मिले हैं। इनमें जोधपुर से 3 और जयपुर से 1 वकील का नाम है। केंद्र सरकार के जाइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ श्रीनिवासन के साइन से जारी गजट नोटिफिकेशन आज जारी हुआ है। नए जजों में जयपुर से आनंद शर्मा और जोधपुर से सुनील बेनीवाल, मुकेश राजपुरोहित और संदीप शाह का नाम शामिल हैं। हाईकोर्ट में 33 जज नियुक्त राजस्थान हाईकोर्ट में जजों की स्वीकृत संख्या 50 है। इस समय हाईकोर्ट में 33 जज नियुक्त हैं। इन चार जजों की शपथ के बाद राजस्थान हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की संख्या 37 हो जाएगी। इस साल के कुल 7 जजों की नियुक्ति से पहले करीब दो साल पहले राजस्थान हाईकोर्ट को एक साथ 8 जज मिले थे, इनमें 5 न्यायिक और 3 जज वकील कोटे से बने थे। इससे पहले 5 मार्च को ही सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने 7 नाम की सिफारिश की थी। इससे पहले इसी साल तीन न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की गई थी। उनमें हाईकोर्ट जज बनने वालों में जोधपुर मैट्रो डीजे चंद्रशेखर शर्मा, रजिस्ट्रार जनरल प्रमिल कुमार माथुर और जयपुर मैट्रो सेकेंड डीजे चंद्रप्रकाश श्रीमाली हैं। तीनों 1992 बैच के न्यायिक अधिकारी को भी राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया था।

Exit mobile version