Site icon Raj Daily News

राजस्व वसूली के लिए मिशन मोड पर अभियान:वार्ड वार आयोजित किए जाएंगे शिविर, नगर निगम ग्रेटर आयुक्त ने ली समीक्षा बैठक

img 3 1 1751290804 yBTauy

नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सोमवार को नगरीय विकास कर, गृह कर तथा विज्ञापन शुल्क की वसूली के लिए वार्ड वार आयोजित किए जा रहे शिविरों के सफल संचालन और राजस्व वसूली के लिए सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली। मिशन मोड पर काम करने की अपील आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने कहा कि निगम की इनकम राजस्व के जरिए होती है, बड़े बकायदारों पर भी कार्रवाई करें। 1 जुलाई से 31 जुलाई तक 15-15 दिन के अंतराल में आयोजित किए जाने वाले वार्ड वार शिविरों के अंतर्गत मिशन मोड पर कार्य किया जाना चाहिए। कैंप में मौके पर प्रस्तुत आपत्तियों का उसी दिन निस्तारण आवश्यक रूप से किया जाए। वार्ड वार आयोजित होंगे शिविर राजस्व वसूली की विशेष वृद्धि करने तथा नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की शत-प्रतिशत वसूली के लिए 1 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक सभी जोन में वार्ड वार शिविर आयोजित किए जाएंगे। अगस्त माह में भी रिपीट कैंप आयोजित किए जायेंगे। कैंप की शुरुआत 1 जुलाई 2025 से सभी जोन में एक साथ होगी। कैंप का समय प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। नगर निगम ग्रेटर की ओर से कैंपों में नगर निगम ग्रेटर क्षेत्राधिकार स्थित समस्त संपत्ति धारकों से नियमानुसार शत-प्रतिशत नगरीय विकास कर एवं विज्ञापन शुल्क की वसूली के लिए समस्त संपत्तियों के सर्वे, री-सर्वे, अपडेशन एवं आपत्ति निराकरण, बिल वितरण तथा जियो-टैगिंग का कार्य किया जा रहा है। संपत्ति धारकों को लाने होंगे संपत्ति से संबंधित आवश्यक दस्तावेज

Exit mobile version