Site icon Raj Daily News

राजीविका में रैंकिंग में भीम ब्लॉक प्रथम:जिला परियोजना प्रबंधक ने भीम ब्लॉक को किया सम्मानित

1 1721372376 1VQU2y

राजसमंद में राजीविका की समीक्षा बैठक में जिले की ब्लॉक वार रैकिंग में भीम ब्लॉक पहले स्थान पर रहा है। इस पर जिला परियोजना प्रबंधक ने भीम ब्लॉक को सम्मानित किया। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) की राजसमंद जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन अजमेरा की अध्यक्षता में एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया।
बैठक में वर्टिकल वार जिला प्रबंधकों द्वारा अपने-अपने वर्टिकल संस्थागत निर्माण एवं क्षमता वर्धन, वित्तीय समावेशन, लाईवलीहुड एवं गैर कृषि आधारित उद्यमों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। डॉ. अजमेरा ने बताया कि जून माह में विभिन्न इण्डिकेटर पर ब्लॉकवार एवं सीएलएफ वार रैंकिंग की गई, जिसमें ब्लॉक स्तर से भीम ब्लॉक ने एवं सीएलएफ स्तर से गायत्री सीएलएफ, बरार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इनके अच्छे कार्य के चलते नवाचार करते हुए सम्मान स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गई, जिसका नाम चल वैजन्ती रखा गया। यह ट्रॉफी प्रतिमाह जो भी ब्लॉक और सीएलएफ प्रथम स्थान पर रहेगा उसको रोटेट होती रहेगी। इससे जिले में संचालित राजीविका के कार्यों में स्टाफ की एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी, जिससे जिला राज्य में बेहतर प्रगति प्रस्तुत कर पाएगा। बैठक में जिला प्रबंधक भेरु लाल बुनकर, कमल कुमार मारू, मुकेश कुमार नवल, क्षेत्रीय प्रबंधक राजस्थान महिला निधि रणजीत नागर, अजय माली, लेखा शाखा से प्रबंधक वित्त कालू राम हींगड़ एवं हेमंत छीपा सहित ब्लॉक परियोजना प्रबंधक, एरिया कोऑर्डिनेटर, पीए-एमआईएस, बीटीसी, सहायक प्रबंधक-महिला निधि स्टाफ ने भाग लिया।

Exit mobile version