जयपुर. होली के मौके भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रति पक्षा राजेंद्र राठौड़ पुष्पा के नए अंदाज में नजर आए। उनका पुष्पा स्टाइल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। होली के दौरान वह चुरू की जनता मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान राजेंद्र राठौड़ ने पुष्पा का चर्चित अंदाज दिया। उनके इस अंदाज की चारों तरफ चर्चा हो रही है। राजेंद्र राठौड़ ने होली के मौके पर पुष्पा झुकेगा नहीं का अंदाज दिखाया। इस पर उनके समर्थकों ने नारे लगाए पुष्पा झुकेगा नहीं। राजनीतिक गलियारों में भी इसके अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। होली मिलन के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से कुशलक्षेम जानी और होली की शुभकामनाएं दी।
राजेंद्र राठौड़ नजर आए पुष्पा अंदाज में:होली समारोह में समर्थकों ने लगाए नारे ‘झुकेगा नहीं’
