bhajan lal sharma single 730 1742956416 hIaJ29

राज्य के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बीकानेर आ रहे हैं। राज्यपाल यहां महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे, वहीं मुख्यमंत्री राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। ट्रैफिक में रहेगा बदलाव मुख्यमंत्री की सभा एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में होगी। ऐसे में जिले के विभिन्न गांवों और तहसीलों से लोग आएंगे। इसी कारण ट्रेफिक में बदलाव किया गया है। सभा में शामिल होने वाले वालों में श्रीडूंगरगढ़, नापासर व सेरूणा से आने वाले बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास का प्रयोग करते हुए एवं नोखा, पांचू, देशनोक की तरफ से आने वाले भीनासर चुंगी से पहले जोधपुर बाईपास से जयपुर रोड़ बाईपास चौराहे से बीछवाल बाईपास का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे। यहां भी बदलेगा रूट इसी तरह कोलायत, बज्जू की तरफ से आने वाले गांधी प्याऊ से शोभासर चौराहा होते हुए व छत्तरगढ़, पूगल, खाजूवाला की तरफ से आने वाले शोभासर चौराहा से होते हुए एवं महाजन, लूणकरणसर की तरफ से आने वाले श्रीगंगानगर, बीकानेर मार्ग का उपयोग करते हुए स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 4 से आमसभा में शामिल होंगे। शहर बीकानेर से आने वाले सभी आगन्तुक स्वामी केशवानन्द विश्वविद्यालय के गेट नम्बर 2 से आमसभा में शामिल होंगे। भारी वाहनों के लिए यातायात व्यवस्था

By

Leave a Reply