भरतपुर| राजस्थान स्टेट भारत्तोलन संघ अध्यक्ष ने सचिव, कोषाध्यक्ष और पूर्व सचिव पर संघ के खाते से राशि निकालकर हड़पने के आरोप लगाए हैं। अध्यक्ष मनीष भान सिंह पुत्र छत्रभान सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि वह राजस्थान स्टेट भारत्तोलन संघ का वर्तमान में अध्यक्ष है। जिन्हें विधिक प्रक्रिया के तहत 7 अगस्त 2022 को निर्वाचित किया गया। संघ के वर्तमान सचिव रवि शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी जयपुर, कोषाध्यक्ष मदनलाल शर्मा पुत्र गप्पू लाल शर्मा निवासी जयपुर और पूर्व सचिव रतनलाल शर्मा पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी जयपुर संघ के खाते से राशि का गबन करते रहे हैं। तीनों आरोपी अपने पदों का दुरुपयोग कर संघ के खाते से राशि निकालकर अपने उपयोग में लेते रहे हैं। परिवादी ने सचिव और कोषाध्यक्ष से संघ की आय व्यय का ब्यौरा, बैंक खाते का नंबर और स्टेटमेंट ऑडिट की जानकारी मांगी तो आरोपी टालमटोल करते रहे। नवंबर माह में चुरु में आयोजित हुई आमसभा की बैठक में परिवादी द्वारा हिसाब किताब लेने हेतु पत्र लिखा गया। लेकिन आरोपियों द्वारा कोई हिसाब किताब नहीं दिया गया। फरवरी माह में हिसाब देने के लिए कहा लेकिन तब हिसाब नहीं दिया। बीती 7 अप्रैल को संघ की मीटिंग होटल रासो इन जयपुर में रखी गई। जिसमें काफी चर्चा होने के बाद भी ब्यौरा नहीं दिया गया। आरोपियों ने संघ के खाते की राशि का निजी कार्यों के लिए उपयोग किया है। इस मामले की शिकायत को लेकर परिवादी ने थाना अटलबंद में मामला दर्ज कराया है।