Site icon Raj Daily News

राज्य मंत्री बोले- विपक्ष भी बजट की सराहना कर रहा:बेढम ने कहा- पीएम मोदी ने विजन के अनुरूप काम करेंगे

1000579654 1721035762 UoFnS2

गृह, गोपालन व डेयरी राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम सोमवार को दौसा जिले के दौरे पर रहे, यहां उन्होंने कई कार्यक्रमों की शिरकत की। मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार प्रदेश की भाजपा सरकार काम कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने जन भावनाओं के अनुरूप राज्य बजट पेश किया है। जिसमें प्रदेश के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए किसानों, युवाओं, महिलाओं समेत प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा खेलों को बढ़ावा देने के लिए बजट में पहली बार एक खेल-एक जिला योजना लाई गई है, गांवों में स्टेडियम बनाने पर काम किया जाएगा। किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाकर ब्याज मुक्त ऋण देने, युवाओं को रोजगार के लिए नई भर्तियां, महिला सुरक्षा व सम्मान, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड रुपए की लागत से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्य समेत जनहित की अनेकों घोषणाएं की गई हैं। जिनका प्रदेश की जनता के साथ विपक्ष के लोग भी सराहना कर रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष की पत्नी ने किए बालाजी के दर्शन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की पत्नी अमित बिरला ने सोमवार को धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी में भगवान के दर्शन किए। उन्होंने बालाजी दरबार की विशेष पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। मीडिया से बात करते हुए लोकसभा स्पीकर की पत्नी ने कहा बालाजी महाराज की कृपा से ही ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनाया है। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम व भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी ने भी बिरला से मुलाकात की।

Exit mobile version