Site icon Raj Daily News

राज्य स्तरीय रैंकिंग में सुधार के लिए विशेष प्रयास करें अधिकारी : एडीएम

भास्कर संवाददाता | बाड़मेर राज्य स्तरीय रैंकिंग में सुधार लाने के लिए विभागीय अधिकारी स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए समय पर रिकॉर्ड अपडेट करें। रैंकिंग को प्रभावित करने वाले मॉड्यूल को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाया जाएं। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित जिला निष्पादक समिति की बैठक के दौरान यह बात कही। एडीएम राजेन्द्रसिंह चांदावत ने कहा कि विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं, आईसीटी लैब की स्थापना के लिए भामाशाहों को प्रेरित किया जाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर कई भामाशाह सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं। ऐसे भामाशाहों से संपर्क करते हुए उनको विद्यालय एवं विद्यार्थियों की जरूरत के बारे में अवगत कराया जाएं। एडीएम ने कहा कि विद्यालय परिसर एवं खेल मैदान से गुजरने वाले विद्युत तारों को हटवाने के लिए डिस्कॉम के अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से सूचित करवाएं। ताकि इसकी वजह से होने वाली अनहोनी को टाला जा सके। उन्होंने विद्यालयों एवं खेल मैदान की भूमि पर हुए अतिक्रमण को जिला एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग से हटवाने के निर्देश दिए। एडीएम चांदावत ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय रैंकिंग की ब्लॉकवार समीक्षा करते हुए इसमें अपेक्षित प्रगति लाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत जताई। उन्होंने विद्यालय परिसर में बालिकाओं के लिए कॉमन रूम की व्यवस्था करने एवं विद्यालयों में पानी का कनेक्शन जुड़वाने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर जिला एवं ब्लॉक स्तरीय रैंकिंग, आधार, जन आधार के प्रमाणीकरण, डू-डाइस, उड़ान योजना के तहत सैनेटरी नैपकिन वितरण, आयरन एवं पिंक गोलियों का वितरण एवं शाला दर्पण प्रविष्ठि, प्रवेशोत्सव, पौधरोपण कार्यक्रम, राजकीय विद्यालयों में कंप्यूटर लेब की उपलब्धता, शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करवाने, मिशन निपुण भारत कार्यक्रम, कर्मयोगी भारत के तहत कार्मिकों के पंजीकरण के बारे में समीक्षा की।

Exit mobile version