उद्योग तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्य वर्धन राठौड़ ने विधानसभा में एक कविता से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि हम विचार धारा से विपक्षी हो सकते हैं। लेकिन राष्ट्र हमारा एक हैं। हमारे पूर्वज भी एक हैं। जब एक समाज के पूर्वजों के लिए यहां बात की गई तो पूरे राजस्थान को कष्ट हुआ। एक कविता यहां पढ़ी गई जो समाज को बांटने वाली कविता थी, लेकिन कांग्रेस के विधायकों ने न रोका न टोका। मैं समाज को जोड़ने वाली कविता पढ़ना चाहता हूं। वो कविता यहां पढ़ी गई थी, उसमें केवल जहर था। रोकना चाहिए था। राठौड़ मंगलवार को विधानसभा में युवा मामले एवं खेल विभाग तथा उद्योग की अनुदान मांग पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे। सभी जातियां योद्धाओं की, योद्धा थे महाराणा प्रताप के प्रश्न सम्मान का, सम्मान बलिदान का, बलिदान जवान का, जवान हिंदुस्तान का। किसी ने छोड़ी रियासत, किसी ने दी सहादत, तभी है बना मजबूत भारत। कांग्रेस को है बांटने की आदत, इनके सपने में नहीं एक भारत। बस, मोहब्बत की नेम प्लेट लगाते हैं, पर दुकान नफरत की चलाते हैं। बोर्ड मोहब्बत की दुकान का, सोदा नफरत के सामान का। इनको फर्क नहीं नुकसान का, क्योंकि नुकसान हिंदुस्तान का। सभी जातियां योद्धाओं की, योद्धा थे महाराणा प्रताप के। महाराणा प्रताप राजस्थान के और राजस्थान हिंदुस्तान का। राज्य वर्धन राठौड़ ने कहा कि हम खेल आधुनिकीकरण मिशन की स्थापना करते हुए खेल क्षेत्र के लिए गत वर्ष की 475 करोड़ रुपए की बजट राशि को चरणबद्ध रूप से दुगुना किया जाएगा। राठौड़ ने कहा कि खेल नीति-2024 बनाई जाएगी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए अलग से कोष का निर्माण होगा। फर्जी प्रमाण पत्र की समस्या को दूर करने के लिए नए खिलाड़ियों के वन टाइम रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। खिलाड़ियों को विदेश भेजा जाएगा। केंद्र की तरह राज्य में भी टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम चलाई जाएगी। 250 करोड़ रुपए की लागत से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स युनिवर्सिटी बनेगी। चरणबद्ध रूप से पहले 10 हजार तक आबादी के गांवों में ओपन जिम बनाएंगे। राजस्थान यूथ आइकन अवॉर्ड दिए जाएंगे। 32 जिलों में खेलो इंडिया सेन्टर स्थापित हो चुके हैं तथा 17 जिलों में सितम्बर, 2024 तक खोल देंगे। एसएमएस स्टेडियम को वर्ल्ड क्लास बनाएंगे: मंत्री ने कहा कि एसएमएस स्टेडियम का स्टेंडर्ड मैं आठवीं में पढ़ता था, तब जैसा ही है। इसका स्टेंडर्ड विदेशी कंपनियों को बुलाकर सुधारेंगे। चौगान स्टेडियम करोड़ों रुपए खर्च करके शानदार बनाएंगे। इसमें एक जिम देखी। उसके लिए 1.5 करोड़ ही दिए थए। अब उसे 10 करोड़ से तैयार करेंगे। कांग्रेस राज में 12.5 लाख करोड़ के एमओयू हुए, लगे सिर्फ 2 लाख करोड़: मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार के समय निवेशक आए। करीब 12.5 लाख करोड़ के एमओयू हुए, लेकिन धरातल पर केवल 2 लाख करोड़ के ही यानी 15 प्रतिशत ही आए। हम अभी से इस पर लग गए हैं। हम भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क लेकर आएंगे।