s4 1742462741

प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत 25 सेलेब्रिटीज और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ तेलंगाना पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया है। सभी पर अवैध बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने और लोगों को गुमराह करने के आरोप हैं। तेलंगाना पुलिस ने राणा दग्गुबाती, विजय देवरकोंडा, प्रकाश राज, मंचू लक्ष्मी और निधि अग्रवाल समेत कई एक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। 25 में से 6 साउथ सिनेमा के बड़े कलाकार ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, साइबराबाद में मियापुर पुलिस ने 32 साल के बिजनेसमैन फणींद्र सरमा की शिकायत पर केस दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने इन सभी कलाकारों पर बैटिंग ऐप्स को प्रमोट करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया था। आरोप है कि इस तरह सट्टेबाजी को प्रमोट करना 1867 के सार्वजनिक जुआ कानून खिलाफ है। उनमें 6 साउथ सिनेमा के बड़े एक्टर्स हैं। इन कलाकारों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया था कुछ दिन पहले पंजागुट्टा पुलिस ने 11 फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों और इन्फ्लुएंसर के खिलाफ भी केस दर्ज किया था। इन सब पर भी बैटिंग एप्स को प्रमोट करने के आरोप थे। इन कलाकारों में किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, इमरान खान, रितु चौधरी, हर्ष साई, टेस्टी तेजा और बंडारू शेषयानी सुप्रिता समेत 11 कलाकारों के खिलाफ केस दर्ज किए थे।

By

Leave a Reply