01 1745469239 CrVb1M

डीग जिले के अऊ गांव में प्रशासन द्बारा रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया था, लेकिन अधिकारी 8 बजे से पहले ही चौपाल से निकल गए। आसपास के क्षेत्र वे लोग जब चौपाल में अपनी समस्या लेकर पहुंचे तो, वहां कोई अधिकारी नहीं मिला। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में अधिकारियों के खिलाफ रोष देखा गया। अऊ गांव के युवक ब्रजेश शर्मा ने बताया कि आज गांव में रात्रि चौपाल का कार्यक्रम था। मैं गांव की समस्या लेकर रात्रि चौपाल में आया था। तब मैंने देखा अधिकारी अपनी गाड़ी से जा रहे हैं। मैं गांव की सार्वजनिक पेयजल की समस्या को लेकर रात्रि चौपाल में आया था। गर्मियों में पानी की समस्या काफी रहती है लेकिन, मुझे यहां कोई नहीं मिला। मैं यहां 7 बजकर 45 मिनट पर आया था। अब 8 बजे हैं। यहां से सभी अधिकारी जा चुके हैं। यहां पर कुछ गांव के लोग भी मौजूद हैं जो, अपनी समस्या को लेकर यहां आए हुए हैं। दरअसल कल जनसमस्या और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए रात्रि चौपाल आयोजित की गई थी। जहां से अधिकारी 8 बजे से पहले ही निकल गए। गांव और आसपास क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं को लेकर यहां पहुंचे लेकिन, उन्हें यहां कोई अधिकारी नहीं मिला। जिसके बाद आमजन गांव में भटकते हुए नजर आए। डीग कलेक्टर उत्सव कौशल ने बताया कि कल शाम के समय सीएम की लॉ एन ऑर्डर को लेकर एक वीसी आयोजित की गई थी। जिसजे बाद मैंने जिले की SDM की एक वीसी ली थी। इसलिए वहां से जाना पड़ा। वीसी लेने के बाद मैं रात में 10 बजे दोबारा अऊ गांव पहुंचा। जहां कुछ ग्रामीण इकट्ठे थे। उनकी समस्याओं को सुना और, रात में गांव में स्टे किया। सुबह गांव का निरीक्षण किया।

By

Leave a Reply

You missed