194 17513724836863d2c3d0d56 dsc 0994 IMMs5o

श्रीगंगानगर| शहर में मंगलवार को दिन में कई बार बादलवाही रही। दोपहर में घने काले बादल दिखाई दिए। एक बार के लिए ऐसा लगा कि तेज बारिश होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गोल बाजार, हनुमानगढ़ मार्ग, मीरा चौक आदि एरिया में बूंदाबांदी हुई जबकि शहर के अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई। बादलवाही व बूंदाबांदी की वजह से अधिकतम व न्यूनतम दोनों ही तापमान में गिरावट आई। अधिकतम तापमान 1 डिग्री कम होकर 39.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम 4 डिग्री बढ़कर 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। शाम को हवाएं चलने से उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश की गतिविधियों में 2 जुलाई से 5 जुलाई के बीच बढ़ोतरी होने के साथ ही कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply