Site icon Raj Daily News

रात में गलन बरकरार, दिन में तेज धूप:रात का न्यूनतम तापमान दूसरे दिन भी सिंगल डिजिट में, सर्दी से मिली लोगों को राहत

1002629073 1738817828 EyUQc3

टोंक जिले में अब मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। अब धीरे-धीरे सर्दी का असर रात के समय ही रह गया है। दिन के समय तो अब तेज धूप पड़ने लगी है। इसके चलते रात का न्यूनतम तापमान तो लगातार दूसरे दिन भी एक डिजिट में बना हुआ है और दिन का अधिकतम तापमान गिर नहीं रहा है। दो-तीन दिन से अधिकतम तापमान एवरेज 25 डिग्री सेल्सियस बना है। जबकि न्यूनतम तापमान बुधवार रात भी लगातार दूसरे दिन एक डिजिट में रहा। ऐसे में लोगों को अभी भी रात के समय तो सर्दी का अहसास ज्यादा हो रहा है, वहीं दिन के समय सर्दी से राहत मिल गई है। ज्ञात रहे कि जिले में इस साल तीन माह से सर्दी का मौसम बना हुआ है । इसमें करीब एक पखवाड़े पहले तक करीब 15-20 दिन तक कोहरा भी छाया। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई थी। चार दिन पहले एक बार कोहरा छाया। इससे दिन चर्या प्रभावित हुई। गलन बढ़ गई। दो दिन पहले मौसम बिगड़ने से जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई। तब से सर्दी और बढ़ गई। रात के समय सर्दी का असर ज्यादा बना हुआ है। हालांकि दोपहर को मौसम साफ रहने से तेज धूप का अहसास हो रहा है। बुधवार रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा। वहीं गुरुवार का अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसार है।

Exit mobile version