जयपुर | राधा गोविन्द पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट को जयपुर जिला स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह 2025 में शिक्षाश्री प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रारंभिक शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा दिया गया। ट्रस्ट की स्थापना जगद्गुरु कृपालु महाराज की प्रचारिका श्रीधरी दीदी के मार्गदर्शन में हुई थी। दीदी की अध्यक्षता में ट्रस्ट कई वर्षों से समाज के आध्यात्मिक और भौतिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में ट्रस्ट द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नेवटा (सांगानेर, जयपुर) को विशेष सहयोग दिया गया। इसी योगदान के लिए यह प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। ट्रस्ट की ओर से यह सम्मान राजीव सोनी ने ग्रहण किया। समारोह में विधायक सिविल लाइंस गोपाल शर्मा, जिला कलेक्टर जयपुर जितेंद्र सोनी और जिला शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।