Site icon Raj Daily News

रानीखेत एक्सप्रेस 5 दिन मेड़ता रोड के रास्ते होगी संचालित:लूनी-मारवाड़ रेलखंड पर चल रहा है ट्रैक नवीनीकरण कार्य

जोधपुर। जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस आगामी दिनों में पांच ट्रिप के लिए मेड़ता रोड के परिवर्तित रूट से संचालित की जाएगी। जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के लूनी- मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के मध्य राजकियावास-मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक नवीनीकरण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस आगामी पांच विभिन्न दिवसों में मारवाड़ जंक्शन की बजाय बदले मार्ग मेड़ता रोड से संचालित की जाएगी। त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से ट्रेन संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 16, 19, 21, 23 और 26 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी। जो परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़तारोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी। इस बदले रूट पर यह ट्रेन मेड़तारोड, डेगाना, मकराना व कुचामन सिटी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Exit mobile version