सीकर के रानोली थाना इलाके में रविवार देर रात बड़ी वारदात होने से बच गई। यहां कस्बे में स्थित एक ज्वेलरी शॉप पर चोरी की वारदात होने से रुक गई। चोरों ने यहां पर एक ज्वेलरी शॉप के ताले तो तोड़ दिए। लेकिन इसी बीच जब चौकीदार वहां पहुंचे तो चोर हमला करके मौके से फरार हो गए। रानोली कस्बे में देर रात रेलवे स्टेशन के नजदीक चार-पांच लोगों की एक गैंग नजर आई। जिन्होंने मार्केट में स्थित MKS ज्वेलर्स के ताले तोड़े। इसके बाद चोरों ने शटर को तोड़ने की कोशिश की तो वहां ड्यूटी कर रहे दो चौकीदार नवाब सिंह और सुरेश को आवाज सुनाई दी। जब दोनों वहां पर पहुंचे तो चोरों ने उनके साथ मारपीट की। जिससे दोनों चौकीदार घायल हो गए। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर चोर वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद रानोली पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं चल पाया। दुकान मालिक शेख कलाम के अनुसार जिस दौरान यह वारदात हुई उस वक्त दुकान में करीब 15 से 20 लाख रुपए का सामान था। वहीं घटना में घायल चौकीदार सुरेश के 1 दर्जन से ज्यादा टांके आए हैं। आपको बता दें कि जिले में इन दिनों दूसरे राज्य से आई पारदी गैंग एक्टिव है। जिन्होंने सीकर में उद्योग नगर इलाके और फतेहपुर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ऐसे में संभावना है कि यह वही गैंग हो सकती है। पारदी गैंग चोरी करने के लिए जाती है तो मकान में सो रहे लोगों को बाहर से लॉक कर देती है। या फिर कोई उनके सामने आता है तो उस पर हमला कर देती है। वही इस मामले में रानोली SHO उमराव सिंह का कहना है कि अभी कहा नही जा सकता कि किन लोगों के द्वारा वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं। इनपुट : लोकेश कुमावत