रामगढ़ क्षेत्र में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त पहल सफल होती दिख रही है। खोहड़ा करमाली गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने साइबर अपराधियों से लगभग 150 मोबाइल फोन जब्त कर उन्हें नष्ट कर दिया। एडिशनल एसपी डॉ. तेजपाल सिंह और रामगढ़ डीएसपी सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में चलाई गई मुहिम का असर दिखने लगा है। पुलिस ने साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए 11 सदस्यीय ग्रामीण कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी घर-घर जाकर लोगों को साइबर अपराध छोड़ने की समझाइश दे रही है। गांव के समसु, कमालुद्दीन, जेकम और श्यामू जगराम ने बताया कि एडिशनल एसपी ने हाल ही में ग्रामीणों के साथ बैठक की थी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि साइबर अपराध छोड़कर बच्चों को शिक्षा की ओर प्रेरित करें। साथ ही चेतावनी दी कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पिछले 20 दिनों से नौगांवा क्षेत्र में कोई साइबर अपराध की शिकायत नहीं मिली है। पहले जहां पुलिस को लगातार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करना पड़ता था, वहीं अब स्थिति में सुधार आया है। ग्रामीणों ने संकल्प लिया है कि वे अब साइबर अपराध नहीं करेंगे और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें अच्छी शिक्षा दिलाएंगे। पुलिस और ग्रामीणों के बीच बेहतर तालमेल से क्षेत्र में साइबर अपराध पर अंकुश लगता दिख रहा है। स्थानीय लोगों में सकारात्मक बदलाव आया है और वे खुद इस अवैध धंधे को छोड़ने को तैयार हैं।