शहर के श्री रघुनाथ मंदिर सहित जिला मुख्यालय और ग्रामीण अंचलों में विभिन्न देवालयों में रविवार को आराध्य श्रीराम का जन्मोत्सव घंट, घडियाल, शंखध्वनि, ढोल, मंजीरों के साथ जयकारों की अनुगूंज के बीच मनाया। शहर के पीपली चौक में मध्याह्न पूर्व से ही श्रीराम जन्मोत्सव की प्रसन्नता श्रद्धालुओं में छा गई थी। मंदिर परिसर और प्रांगण में बैठे श्रद्धालुओं ने जयकारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। श्रद्धालुओं पर भी गुलाब के पुष्पों की वृष्टि की गई। अपने आराध्य के जन्मोत्सव की झांकी के दर्शन के लिए श्रद्धालु उमड़ पड़े। यहां 56 भोग और महाआरती के बाद प्रसाद वितरित किया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम पंच दशा नेमा समाज पीपली चौक के संयोजन में हुआ। इसके अतिरिक्त श्री रूपचतुर्भुजराय, श्री नृसिंह मंदिर, श्रीराम कॉलोनी के राम मंदिर, माही कॉलोनी राम मंदिर में भी श्रीराम जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाया गया। छींच स्थित राम मंदिर में रामनवमी पर संत घनश्याम दास महाराज के सानिध्य में सुबह से ही अनुष्ठान शुरू हुए। जहां पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया और बाद में ग्रामीणों ने भजन मंडली से समा बांधा, आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। तलवाड़ा स्थित राम मंदिर ने सर्व समाजजन मौजूद होकर मंदिर में छप्पन भोग के साथ भजन मंडली हुई और आरती का लुत्फ उठाया।