फिल्मों से ज्यादा अपनी विवादित बातों से सुर्खियां बटोरने वाले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज हो चुकी है। हाल ही में राष्ट्रीय प्रजा कांग्रेस के अध्यक्ष और हाईकोर्ट को वकील मेदा श्रीनिवास ने हिंदू विरोधी बातें करने पर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए जल्द ही लीगल एक्शन लिए जाने की बात कही है। आंध्रप्रदेश के थ्री टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई इस शिकायत में मेदा श्रीनिवास ने सबूत के तौर पर राम गोपाल वर्मा द्वारा किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स की कॉपी भी लगाई है। राम गोपाल वर्मा ने बीते कुछ दिनों में कई पोस्ट पर कमेंट किए हैं, जो हिंदू विरोधी हैं। मेदा श्रीनिवास ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पूजित रामायण और महाभारत के साथ-साथ देवी-देवताओं पर भी आपत्तिजनक कमेंट किया है। उन्होंने आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बीच क्षेत्रीय विवाद को भड़काने की कोशिश की और साथ ही भारतीय सैनिकों के आत्मसम्मान को भी ठेस पहुंचाने वाले बयान दिए हैं। थ्री टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत के साथ मेदा श्रीनिवास ने कहा है कि उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 A, 153 B, 504, 506, 150- B और आईटी एक्ट 2000 के तहत कार्यवाही हो। बताते चलें कि राम गोपाल वर्मा फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों और शिकायतों के चलते ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके चलते उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई थीं। इससे पहले 11 नवंबर 2024 को उनके खिलाफ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज कराई गई थी। आरोप था कि फिल्ममेकर ने सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश, बहू ब्रह्माणी और अन्य टीडीपी नेताओं की छवि को धूमिल किया था। जल्द हॉरर कॉमेडी जॉनर से वापसी करने वाले हैं राम गोपाल वर्मा हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने मनोज बाजपेयी के साथ कॉमेडी हॉरर फिल्म बनाने की घोषणा की है। वो पहले ही मनोज बाजपेयी के साथ सत्या और शूल जैसी फिल्में बना चुके हैं।