Site icon Raj Daily News

रायपुर में आज से लीजेंड्स-90 क्रिकेट…उर्वशी रौतेला पहुंची:सुरेश रैना और शिखर धवन के बीच पहला मुकाबला; 100 रुपए में मिलेगी टिकट

रायपुर में लीजेंड्स 90 क्रिकेट सीरीज आज से शुरू होने जा रही है। एक्ट्रेस मॉडल उर्वशी रौतेला इस इवेंट में परफॉर्म करने रायपुर पहुंची हैं। गुरुवार की सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर रौतेला को स्पॉट किया गया। रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में उर्वशी परफॉर्म करेंगी। 6 फरवरी से 17 फरवरी तक इसका आयोजन होगा। शाम 5 बजे क्रिकेट सीरीज की ओपनिंग सेरेमनी होगी। इस क्रिकेट आयोजन में देश और विदेश के रिटायर हो चुके खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ के नाम से भी टीम बनाई गई है। छत्तीसगढ़ टीम में सुरेश रैना जैसे स्टार प्लेयर हैं। इस पूरे आयोजन में इसी तरह अलग-अलग टीमों में क्रीस गेल, डेविड वार्नर, हरभजन सिंह, शिखर धवन, युवराज सिंह, मैथ्यु वेड, मोइन अली, दिनेश कार्तिक जैसे प्लेयर्स दिखेंगे। इसकी टिकट महज 100 रुपए से शुरू हो रही है। आज इनके बीच मुकाबला गुरुवार को सुरेश रैना वाली टीम छत्तीसगढ़ वॉरियर्स और शिखर धवन की टीम दिल्ली रॉयल्स के बीच मैच होगा। ये मैच 15 ओवर का होगा। पहला मैच शाम 5 से शाम सात बजे तक चलेगा। गुरुवार को सिर्फ एक ही मैच होगा इसके बाद 18 फरवरी तक हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। कुल 7 टीमें इस क्रिकेट आयोजन में हैं। इससे पहले ये सीरीज श्रीलंका में हुई थी। पहली बार भारत में ये आयोजन हो रहा है। कैसे मिलेगी टिकट…क्या है नियम इस क्रिकेट लीग के टिकट बुक माय शो पर ऑनलाइन अवेलेबल हैं। टिकट 100, 500, 750, 1000 रुपए हैं। स्टेडियम में लोग अपने साथ खाने की चीजें पानी की बोतल भी ले जा सकते हैं। गुटखा, नशीली चीजें, नुकीली चीज बैन रहेगी। इन टीमों के बीच होंगे मैच- जानिए कौन-कौन सी टीम में कौन-कौन खेलेंगे

Exit mobile version