रावतभाटा के विक्रम नगर मार्ग पर रात 8 बजे एक सड़क हादसा हुआ। सामने से आ रहे भूसे के ट्रैक्टर के साइड ना देने से एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग दंपति और उनका बेटा घायल हो गए। घटना में घायल हुए कुण्डाल निवासी कैलाश मेघवाल और उनकी पत्नी लीलाबाई को उनका बेटा नानू मेघवाल बाइक पर विक्रमनगर ले जा रहा था। घाटी पर सामने से आ रहे भूसे के ट्रैक्टर ने साइड नहीं दी। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह बिजली के खंभे से टकरा गई। घायलों को 108 एंबुलेंस से उपजिला अस्पताल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग कैलाश मेघवाल को गंभीर स्थिति के कारण कोटा रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।