हनुमानगढ़ जिले के रावतसर में हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बारात से लौट रही एक कार ने दूसरी कारों से आगे निकलने की कोशिश में एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार के पलटने से पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बारात की कार हनुमानगढ़ से लौट रही थी। दूसरे कार से आगे निकलने की होड़ में बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नंद लाल गोस्वामी निवासी वार्ड 31, रावतसर निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। कार और बाइक में हुई जोरदार टक्कर के बाद कार पलट कर सड़क से दूर जा गिरी। कार ड्राइवर सोनू पुत्र लाल चंद लुहार निवासी एक आरडब्ल्यूएम कार से 15 फीट दूर गंभीर घायल हालत में मिला। उसे प्राथमिक इलाज के बाद हनुमानगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। कार में सवार अन्य चार विंद्र सिंह, हरगुण सिंह, नवदीप सिंह निवासी पद्म विहार कॉलोनी रावतसर और मनोज कुमार निवासी एक आरडब्ल्यूएम निवासी को प्राथमिक उपचार दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही रावतसर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल महेश स्वामी मौके पर हादसा स्थल पर पहुंचे। घायलों को तुरंत रावतसर के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। दुर्घटनाग्रस्त कार पर सिकरिया मैरिज पार्टी का स्टीकर लगा हुआ था और प्रारंभिक जानकारी में सामने आया की यह हनुमानगढ़ से कार बाराती लेकर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों की माने कार से आगे निकलने की होड़ में कार बाइक से टकरा गई।