गोयली रोड स्थित रावल ब्राह्मण छात्रावास बारह शासन में आमसभा और होली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिरोही, पाली और जालोर जिले के 16 परगनों से समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में ईष्टदेव सारनेश्वर महादेव की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। इस दौरान अध्यक्ष राजेश रावल, वरिष्ठ देवाराम भंदर, लालाराम कोदरला, अशोक रावल, अमृत रावल धनारी और सुरेश रावल मांडवा मौजूद रहे। प्रकाश राज रावल जीरावल ने पिछले तीन वर्षों की प्रगति रिपोर्ट और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। पूर्व शिक्षा अधिकारी जगदीश रावल असावा ने छात्रावास की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने बताया कि छात्रावास में रहकर कई विद्यार्थी सरकारी नौकरियां प्राप्त कर चुके हैं। सुमेरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष रविकांत रावल ने छात्रावास में चल रहे शैक्षणिक कार्यों की प्रशंसा की। समाज के वरिष्ठ सदस्य राकेश रावल पिंडवाड़ा ने सभी से छात्रावास के विकास में सहयोग की अपील की। नई कार्यकारिणी में राजेश रावल को दूसरी बार अध्यक्ष, प्रताप राम पालड़ी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रकाश राज जीरावल को सचिव और दिनेश अरठवाड़ा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। दिनेश रावल अरठवाडा ने कहा की आज समय की मांग है की शिक्षा क़े क्षेत्र मे हमें और प्रयास करने है शिक्षा से ही समाज और बच्चों का विकास होगा। छगनलाल रावल मगरीवाडा ने कहा की जिस समाज मे शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर जोर दिया जा रहा हो वह समाज विकास की ओर बढ़ रहा है हमें अपने बच्चों को शिक्षा क़े प्रति और जागरूक और सहयोग करना है। हॉस्टल मे शिक्षा क़े क्षेत्र मे चल रही है गतिविधियों सराहनीय है।महेंद्र रावल भंदर ने कहा की हॉस्टल क़े अध्यक्ष राजेश रावल बहुत ही शानदार व्यक्तित्व क़े धनी है। ऐसे व्यक्ति का हॉस्टल का अध्यक्ष होना भी सौभाग्य की बात है। उनके नेतृत्व मे आज हॉस्टल प्रगति कर रहा है। कांतिलाल अरठवाड़ा ने कहा की दो दशक पहले समाज क़े हॉस्टल की परिकल्पना बनी और हॉस्टल बनकर तैयार बच्चों को उचित वातावरण मे शिक्षा मिले इसको लेकर विभिन्न योजना कमेटी द्वारा समय समय पर बनाई जाती है जो सराहनीय है। आमसभा क़े अंत मे हॉस्टल अध्यक्ष राजेश रावल ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा की समाज ने तीन वर्ष उनको और उनकी कमेटी को हॉस्टल संचालन की जिम्मेदारी दी थी जिसे उन्होंने निर्वहन किया अब उनका कार्यकाल पूरा हो गया है जिसपर नई कमेटी बनाने क़े लिए आमसभा मे अपनी बात रखी। आमसभा में आपसी विचार विमर्श क़े बाद भीतरोट परगने क़े काछोली गांव क़े अशोक रावल ने वर्तमान अध्यक्ष राजेश रावल को दुबारा से अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे समाज क़े वरिष्ठ और पालड़ी शासन क़े प्रताप राम रावल ने अनुमोदन किया जिसका समर्थन आमसभा मे उपस्थित सभी लोगो ने किया। सभी ने हाथ खड़े कर एक स्वर मे दुबारा राजेश रावल सिरोही को हॉस्टल अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही हॉस्टल क़े वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रतापराम पालड़ी, सचिव प्रकाशराज जीरावा, कोषाध्यक्ष दिनेश रावल अरठवाड़ा व उपाध्यक्ष क़े रूप मे जगदीश रावल असावा व ईश्वर रावल नीमतलाई क़े रूप मे घोषणा की गई। घोषणा क़े बाद नवनियुक्त पदाधिकारियों का सभी सामाजिक बंधुओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। एक दूसरे पर गुलाल उड़ा मनाया होली स्नेह मिलन समारोह
रावल ब्राह्मण बारह शासन छात्रावास मे नवकमेटी गठित होने क़े बाद होली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया जिसमे बारह शासन से आए सैकड़ों लोगो की उपस्थित मे रंग बिरंगे गुलाल से सभी लोगो ने होली खेली और एक दूसरे को रंग लगाया साथ ही ढ़ोल और गानों की धुनों पर सभी ने थिरकते हुए होली मनाई। यह रहे उपस्थित
रावल ब्राह्मण समाज की आमसभा मे सुरेश रावल मांडवा राष्ट्रीय संयोजक स्वाभिमान मंच,राकेश सरस्वती संस्थान अध्यक्ष पिंडवाडा, देवाराम भंदर, मंच सह संयोजक मुकेश रावल जोधपुर, तुलसीभाई वीरवाडा अध्यक्ष, लालाराम कोदरला, जगदीश असावा, मगन मांडवा, अशोक काछोली, राजुभाई विरवाडा, प्रताप पालडी, अशोक पंडित सारणेश्वरजी, तरुण सानवाडा, रमेश ऐसाऊ, मनोज जनापुर, सुखदेव काणदर, अमृत धनारी, कनुभाई नवी जमी, जगदीश आदर्श, राहुल सिरोही, राजू गोयली, विनोद गोयली, अनिल आबूरोड, कालूभाई सारणेश्वरजी, रतनराज आदर्श, विक्रम हडमतिया, फौजाराम मगरीवाडा, ईश्वरलाल निमतलाई, हसमुख सोनेला, मोहन बोटीवाडा, हितेश अजारी, महेन्द्र भाई भंदर, रविकांत सुमेरपुर, इन्द्र अरडवाडा, ललीत शिवगंज, प्रकाश कांलद्री, लीलाराम भूतगांव, भेरुशंकर ओर, लक्ष्मण विरवाडा, गोविंद विरवाडा, शिवराम कोदरला, हरीशंकर पिंडवाड़ा, जगदीश विरवाडा, रविद्र अरठवाड़ा, प्रषोतम पिपलकी, जातेन्द्र चांमुडेरी, फुलचंद नाणा, छगन मगरीवाडा, अशोक वीरझाड़ोली, राजेन्द्र मणादर, कैलाश मोरली, राजू नवीजमीन, जितेन्द्र नांदिया, जितेन्द्र नाडोल, रुपजी नवाअरठ, राकेश कैलाशनगर, पारस शिवगंज, गणपत, रमेश सुमेरपुर, खीमराज अनादरा, बालु नवीजमीन, अंकित दानावा, श्याम, जयेश पिंडवाडा, गोपाल, पुखराज, सुरेश पालडी, भरत मांडवा, मनोज माकरोडा, दिनेश पीपलकी, नारायण शिवगंज, जयंतीलाल धनारी, अंकित, जयशंकर, पारस व भरत ठाकुर सहित कई गणमान्य समाज बंधुओं ने शिरकत की।
