6b9a7b4d 14d2 4e6d aa82 9acb7d9489731722842153533 1722847089

डूंगरपुर जिले के राशन डीलर्स अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 5वें दिन भी हड़ताल पर हैं। कलेक्ट्रेट के बाहर दिए जा रहे धरने में राशन डीलर्स ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। राशन डीलर्स की हड़ताल के चलते जिले की सभी 562 राशन की दुकानें बंद हैं। जिसके कारण डूंगरपुर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 2 लाख 87 हजार से अधिक परिवारों को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि राशन विक्रेता लम्बे समय से राशन विक्रेताओं को प्रतिमाह 30 हजार रुपए निश्चित करने, गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत देने, राशन विक्रेता का केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले बकाया कमीशन देने, ई-केवाईसी का सीडिंग का मेहनताना दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को हड़ताल का पांचवा दिन है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक उनकी मांगों को लेकर सुनवाई नहीं की जा रही है। राशन डीलर्स के हड़ताल पर उतरने से डूंगरपुर जिले की 562 राशन की दुकानें बंद हैं। जिसके चलते डूंगरपुर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित 2 लाख 87 हजार 671 परिवारों की 11 लाख 65 हजार यूनिट को राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

By

Leave a Reply