राशन डीलर को प्रतिमाह मासिक मानदेय 30 हजार और पिछले महीने का कमीशन देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल करने को लेकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया। राशन डीलरों ने अपनी मांगों से एसडीएम को अवगत कराया। एसडीएम को अपनी मांगों को लेकर सौंपे ज्ञापन में बताया कि पिछले महीने 9 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया गया था, लेकिन न तो सरकार ने और न ही खाद्य विभाग के अधिकारियों ने हमारी मांगों पर कोई संज्ञान लिया। इस कारण विवश होकर आज फिर से अवगत कराया है। इस दौरान राशन विक्रेता को प्रतिमाह 30 हजार मानदेय देने, गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत देने की मांग की। उन्होंने कहा कि जो गेहूं आता है, उसमें एफसीआई से काफी कम तोल बैठती है। पिछले 6 महीने से राशन डीलर का केन्द्र सरकार की ओर से दिया गया कमीशन और राज्य सरकार से दिया गया कमीशन प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण राशन डीलर का परिवार भूखे मरने की स्थिति में आ गया है। आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराए गए गेहूं का कमीशन और ईकेवाईसी का सीडिंग का मेहनताना भी दिया जाए, जबकि ई-मित्र वाले आधार कार्ड अपडेट के 150 रुपए चार्ज कर रहे हैं और डीलर को ईकेवाईसी सीडिंग के लिए सरकार से कुछ भी चार्ज नहीं दिया गया। यह मानवीय मूल्यों के खिलाफ है। खाद्य सुरक्षा की सूची में राशन कार्ड और नए नाम जोड़ने का पोर्टल खोले जाने की मांग की। इस मौके पर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मेफावत, नीलेश शर्मा, दिनेश कुमार, गोपाल सिंह, बालू सिंह, विक्रमलाल, सुरेशचन्द्र सहित डीलर मौजूद रहे।
राशन डीलरों ने किया विरोध-प्रदर्शन:30 हजार रुपए मासिक पेंशन और कमीशन देने की मांग, एसडीएम को कराया अपनी समस्याओं से अवगत
