9 सूत्रीय मांगों को लेकर राशन डीलर ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उनका कहना रहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से उनके मानदेय सहित विभिन्न मांगों को लेकर कोई समाधान नहीं किया जा रहा। राशन डीलर संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। अगर मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं होता तो 20 को जयपुर में महापड़ाव होगा। राशन डीलर संघ के मीडिया प्रभारी रूपेंद्र शर्मा ने बताया कि वर्ष 2016 से राशन डीलर अपनी मानदेय की मांगों को लेकर सरकार व प्रशासन को अवगत करवाते आ रहे हैं, लेकिन पूर्ववर्ती सरकार हो या वर्तमान समय की डबल इंजन की सरकार। कोई राशन डीलर्स की सुनवाई नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि विपक्ष के समय अजमेर के राजनेता राशन डीलर को न्याय दिलाने की मांग करते थे, लेकिन डबल इंजन की सरकार आने के बाद अजमेर के राजनेताओं ने मौन धारण कर लिया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी 9 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आगामी 20 जुलाई को जयपुर में महापड़ाव किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। पढें ये खबर भी… हैल्प लाइन पर कॉल करना पड़ा भारी:रिफंड का झांसा देकर महिला से ठगी, लिंक पर क्लिक करते ही 99 हजार विड्रोल अजमेर में हैल्प लाइन पर कॉल करना एक रिटायर्ड बुजुर्ग महिला को भारी पड़ गया। कॉलर ने रिचार्ज राशि रिफंड करने का झांसा देकर लिंक भेजा और जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो खाते से 99 हजार 201 रुपए विड्रोल हो गए। पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के आरोप में सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक