Site icon Raj Daily News

राष्ट्रपति मुर्मू ने साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला:कल राष्ट्रपति भवन में व्याख्यान देंगी नेहवाल, फैंस से बात भी करेंगी

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेलती नजर आईं। उन्होंने बुधवार शाम राष्ट्रपति भवन स्थिति बैडमिंटन कोर्ट में नेहवाल के साथ मैत्री मैच खेला। राष्ट्रपति ने X पोस्ट के जरिए कुछ फोटो भी शेयर किए। इस पोस्ट में लिखा गया- ‘राष्ट्रपति का खेलों के प्रति स्वाभाविक प्रेम तब देखने को मिला, जब उन्होंने राष्ट्रपति भवन के बैडमिंटन कोर्ट में दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल के साथ बैडमिंटन खेला। राष्ट्रपति का यह प्रेरणादायक कदम भारत के बैडमिंटन की दुनिया में एक पावर हाउस के रूप में उभरने के अनुरूप है, जिसमें महिला खिलाड़ी वैश्विक मंच पर बड़ा प्रभाव डाल रही हैं।’ देखिए राष्ट्रपति के बैडमिंटन खेलते फोटो कई मौकों पर नेहवाल को मात दी
राष्ट्रपति मुर्मू एक प्रोफेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी लग रही थीं। उन्होंने कई मौके पर साइना नेहवाल को मात दी। ऐसा लग रहा था कि जैसे वे पहले बैडमिंटन खेल चुकी हों। राष्ट्रपति भवन में कल व्याख्यान देंगी नेहवाल, फैंस से बात भी करेंगी
पोस्ट में बताया गया कि पद्म पुरस्कार विजेताओं की ‘उनकी कहानी-मेरी कहानी’ व्याख्यान सीरीज के तहत पद्मश्री और पद्म भूषण साइना नेहवाल कल राष्ट्रपति भवन में व्याख्यान देंगी। साथ ही वहां मौजूद लोगों से बातचीत करेंगी। डुरंड कप की ट्रॉफी का अनावरण भी किया
राष्ट्रपति ने बैडमिंटन खेलने से पहले बुधवार को डुरंड कप फुटबॉल की ट्रॉफियों का अनावरण भी किया। यह इस टूर्नामेंट का 133वां संस्करण है। प्रतियोगिता 27 जुलाई से कोलकाता में शुरू हो रही है। डुरंड कप एशिया का सबसे पुराना फुटबॉल टूर्नामेंट है। इसकी शुरुआत 1888 में हुई थी।

Exit mobile version