वैर| विधानसभा क्षेत्र वैर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम सचिन यादव की अध्यक्षता में 20 मार्च को बैठक होगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे आयोजित की जाएगी। इसमें बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं की नियुक्ति, मतदाता सूची में लिंगानुपात और ईपी अनुपात में सुधार पर चर्चा होगी। निर्वाचन विभाग, जयपुर और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई है। इसमें राष्ट्रीय और राज्यीय राजनीतिक दलों की समस्याओं और सुझावों पर भी चर्चा होगी। बैठक में भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट), आम आदमी पार्टी, नेशनल पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

By

Leave a Reply