Site icon Raj Daily News

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल का मनाया 62वां स्थापना दिवस:शौर्य स्तंभ को पुष्पांजलि देकर किया पौधारोपण, वीर शहीदों को किया याद

fdbab117 335e 453b 93ad fa46f667c2291721131659574 1721132750 GKjOpS

धौलपुर के केसरबाग स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में मंगलवार को 62वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे सेवानिवृत मेजर जनरल एसजी चटर्जी को स्कूल के छात्रों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इस दौरान मुख्य अतिथि का प्रिंसिपल लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा और स्टाफ ने स्वागत किया। राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि ने शहीदों के युद्ध स्मारक शौर्य स्तंभ पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिसके बाद उन्होंने स्कूल के गार्डन परिसर में पौधारोपण किया। स्थापना दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि ने स्कूल परिसर में बनाए गए नए बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन करते हुए सभी अतिथियों के साथ विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। जहां उनका स्कूल की गर्ल्स कैडेट्स द्वारा स्वागत किया गया। जिसके बाद स्थापना दिवस के मौके पर विवेकानंद सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के गत वर्ष डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों का वीडियो और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्कूल की उत्पत्ति और क्रमिक विकास से संबंधित जानकारी का विवरण प्रस्तुत किया गया। जिस क्रम में प्रिंसिपल ने स्कूल की ओर से 61 साल में अर्जित उपलब्धियों के बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्कूल के वीर शहीदों को याद किया।

Exit mobile version