Site icon Raj Daily News

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन को लेकर बैठक की

सीकर | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा 13 जुलाई को सीकर जिले के समस्त न्यायालयों में लम्बित प्रकरण या विवाद पूर्व प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए बुधवार को जिला जज राजेन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीकर के सचिव शालिनी गोयल ने बताया कि जूम एप के माध्यम से वर्चुअल मीटिंग हुई। इसमें जिला एवं सैशन न्यायाधीश जज राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा राजीनामा योग्य प्रकरणों में विशेष तौर पर नियमित रूप से प्री-काउंसलिंग, डोर-स्टेप काउंसलिंग के निर्देश दिए।

Exit mobile version