सोसायटी फॉर पब्लिक ग्रीवेंसेज (एसपीजी), इंडिया की ओर से राहत-2025 के दूसरे चरण का शुभारंभ रविवार को हुआ। दिन की शुरुआत सात विभिन्न स्थलों पर गायों को चारा खिलाने और सेवा कार्य से की गई। 11 स्थानों पर कबूतरों को दाना व ज्वार डालकर जीव-जंतुओं के प्रति करुणा और संवेदनशीलता का परिचय दिया। इसके बाद समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को गर्मी और बारिश से बचाव के लिए छतरियां बांटीं। श्रद्धा और भक्ति के साथ रुद्राभिषेक एवं सहस्त्रघट अनुष्ठान किया गया। राधा-दामोदर मंदिर, चौड़ा रास्ता सहित अनेक मंदिरों में ठाकुरजी को पोशाक धारण कराई गई। इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पूर्व न्यायाधीश जेके रांका ने संस्था के संरक्षक के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस दौरान अध्यक्ष प्रो. बीडी रावत व सचिव डॉ. गोविंद रावत, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गिर्राज देवी, ताड़केश्वर महादेव पुजारी विक्रांत व्यास व महंत मलय गोस्वामी ने युवाओं को धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों में भागीदारी के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। राहत-2025 चरण-2 के अंतर्गत अगले 20 दिनों तक विविध सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक गतिविधियां होंगी।