आर्मी से रिटायर सूबेदार और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी गई। पति-पत्नी दोनों घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। मौके से FSL और डॉग स्क्वॉयड की टीम सबूत जुटाए हैं। मामला झुंझुनूं के पिलानी स्थित मंड्रेला इलाके का है। सूबेदार के गले, चेहरे और सीने पर किए वार
ASP पुष्पेंद्र सिंह ने बताया- बजावा गांव के रहने वाले सेना से रिटायर्ड सूबेदार महावीर सिंह (72) व उनकी पत्नी भानवती (68) मंगलवार रात को फर्राटा (पंखा) लगाकर बाड़े में सो रहे थे। सूबेदार का बेटा नरेंद्र पूनिया और पुत्रवधू सोनिया घर के अंदर सो रहे थे। महिला के गले पर वार किया गया है। सूबेदार के चेहरे पर चार, सीने पर तीन और गले पर दो वार किए गए हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद घर की बाउंड्री में खड़ी बाइक को लेकर बदमाश फरार हो गए। सूबेदार के भाई पवन के जयपुर से घर पहुंचने के बाद दोनों के शवों को मंड्रेला CHC ले जाया गया है। यहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में रेंद्र पूनिया ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस के साथ FSL और डॉग स्क्वॉयड टीम पहुंची
पुलिस ने बताया- सूबेदार का बेटा नरेंद्र पूनिया सुबह करीब 5.15 बजे जगा था। वारदात से अनभिज्ञ नरेंद्र टॉयलेट करने के बाद दोबारा सो गया था। इसके बाद सोनिया सुबह करीब 5.40 बजे उठकर बाड़े में गई थी। इस दौरान सास-ससुर को अजीब तरीके से सोते देखा। वह पास गई तो होश उड़ गए। खून से लथपथ सास-ससुर की लाश पड़ी थी। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पति दौड़ता हुआ बाहर आया। इसके बाद परिजनों और मंड्रेला पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। हादसे की सूचना के बाद चिड़ावा DSP विकास धींधवाल, मंड्रेला एसएचओ चंद्रभान, एएसपी पुष्पेंद्र सिंह, FSL और डॉग स्क्वॉयड टीम मौके पर पहुंची थी। ग्रामीण बोले- किसी से रंजिश नहीं थी
ग्रामीणों ने बताया कि परिवार की किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। महावीर सिंह के बेटे नरेंद्र पूनिया की मंड्रेला में मोबाइल शॉप है। उनके दो कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी हैं। इनमें से एक कॉम्प्लेक्स अभी निर्माणाधीन है। महावीर सिंह प्रॉपर्टी का भी काम करते हैं। यह भी पढ़ें… गले में कांच की बोतल घुसाकर ठेकेदार की हत्या:लहूलुहान शव को हॉस्पिटल में पटक कर भागे चार साथी, तीन को पुलिस ने किया डिटेन झुंझुनूं के खेतड़ी में धारदार हथियार से युवक का गला काटकर मर्डर कर दिया गया। हत्या के बाद लहूलुहान शव को हॉस्पिटल में पटक कर बोलेरो सवार बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने तीन संदिग्ध युवकों को डिटेन किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
