राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (RIFF) में राजस्थानी भाषा की फिल्म ‘प्लॉट नम्बर 302’ ने शानदार सफलता हासिल की है। इस फिल्म का फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध फिल्मकारों ने खूब सराहा। खासकर फिल्म का दिल दहला देने वाला क्लाइमैक्स चर्चा का विषय बना रहा। इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल की अवॉर्ड नाइट में ‘प्लॉट नम्बर 302’ को राजस्थानी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार दिया गया। साथ ही, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अल्ताफ हुसैन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 7 फरवरी से सिनेमाघरों में होगी रिलीज निर्माता विजय सुथार और विक्रम ओ. सिंह की ओर से निर्मित यह फिल्म 7 फरवरी 2025 से राजस्थान, मुंबई और बैंगलोर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के लेखक-निर्देशक विजय सुथार ने बताया कि यह एक एचआईवी संक्रमित लड़की ‘शिक्षा’ की कहानी है, जिसे समाज ने बिना सच्चाई जाने बदचलन करार दे दिया। समाज से संघर्ष करते हुए एक दिन वह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी हुई पाई जाती है। इसके बाद पुलिस द्वारा की गई तहकीकात फिल्म को सस्पेंस से भरपूर बनाती है। फिल्म में दमदार अभिनय करने वाली स्टार कास्ट में अलीशा सोनी (पद्मावत, मिशन रानीगंज, सास बहू और फ्लेमिंगो फेम), अल्ताफ हुसैन (सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार विजेता), सीमा दिनोदिया, अंजली शर्मा, घनश्याम बेनीवाल, सौभाग्य प्रतिहार, अभिषेक जांगिड़, रामकेश मीणा, अश्मिता मीणा, रुद्र खत्री, रिया सैनी, महेश योगी, एस. एन. लक्ष्कर, दीपक कथूरिया जैसे नाम शामिल है। इसके सिनेमेटोग्राफर राज आशीवाल है। इसका संगीत डी. जे. भराली ने दिया है। फिल्म के गानों कोमुदासिर अली, अंकिता चौहान, इंडियन आइडल फेम पल्लव सिंह, शिवन्या सिंह ने आवाज दी है।