डूंगरपुर शहर समेत गांवों में सोमवार को सुबह से तेज गर्मी और उमस का असर रहा। इससे लोग बेहाल रहे, लेकिन दोपहर ढाई बजे बाद मौसम का मिजाज बदला। आसमान में बादल मंडराने लगे और बरसात का दौर शुरू हो गया। शहर समेत कई जगहों से बारिश से लोगों को दिनभर की गर्मी और उमस से राहत मिली। डूंगरपुर में सोमवार को सुबह से आसमान खुला रहा। सुबह होने के साथ ही आसमान से सूरज की तेज किरणें निकल आई। दिन बढ़ने के साथ ही गर्मी और उमस का असर बढ़ गया। दोपहर 12 बजे बाद टेम्प्रेचर 32 डिग्री पहुंच गया। उमस की वजह से लोग पसीने से तरबतर हो गए। वहीं, गर्मी के बाद दोपहर ढाई बजे बाद अचानक मौसम बदलने लगा। आसमान में बादल मंडराने लगे। हल्की हवाएं चलने चली। 3 बजे बाद बादलों की गर्जना के साथ पहले फुहारें और फिर हल्की बारिश शुरू हो गई। बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा। वहीं, बरसात की वजह से दिनभर की गर्मी और उमस से भी लोगों को राहत मिली। करीब 15 मिनट तक बारिश का दौर चलने के बाद रिमझिम चलती रही। हालांकि, मानसून शुरू हुए एक महीने का समय गुजरने को है लेकिन डूंगरपुर में अब तक अच्छी बरसात नहीं हुई है। लोग बारिश की कामना को लेकर कई तरह के जतन कर रहे है ताकि अच्छी बरसात से खेत, तालाब और बांध भर गए। जिले में अभी प्रमुख जल स्त्रोत से लेकर सभी तालाब और बांध खाली पड़े है।