Site icon Raj Daily News

रियलमी नारजो 80x और 80 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च:नारजो 80 प्रो में 50MP कैमरा, MTK 7400 प्रोसेसर और 6000mAm बैटरी; शुरुआती कीमत ₹19,999

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने नारजो ब्रांड से दो स्मार्टफोन ‘रियलमी नारजो 80 प्रो’ और ‘रियलमी नारजो 80x’ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। नारजो 80 प्रो स्मार्टफोन में कंपनी ने 120Hz रिफ्रेश रेट और 2392×1080 पिक्सल वाला 6.77 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर दी गई है, जो एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए, 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAm की बैटरी दी गई है। प्राइस और अवेलेबिलिटी कंपनी ने रियलमी नारजो 80 प्रो को तीन स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹19,999 है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- स्पीड सिल्वर और रेसिंग ग्रीन में अवेलेबल होगा। वहीं, रियलमी नारजो 80x को कंपनी ने दो स्टोरेज के साथ पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹13,999 है। ग्राहकों को इसमें भी दो कलर ऑप्शन- डीप ओशन और सनलाइट गोल्ड मिलेंगे।। दोनों स्मार्टफोन की बुकिंग आज शाम 6 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से होगी।

Exit mobile version