Site icon Raj Daily News

रियलमी 13 स्मार्टफोन सीरीज कल लॉन्च होगी:इसमें 80W चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी, MD7300 प्रोसेसर और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

reame1724224415 1724819584 jW27sM

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी कल यानी 29 अगस्त को ‘रियलमी 13 5G’ स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कंफॉर्म की है। रियलमी 13 सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 5G और रियलमी 13+ 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट मिलेगा जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं… रियलमी 13 5G, रियलमी 13+ 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन रियलमी 13 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रियलमी 13 सीरीज को कंपनी चार स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से शुरू हो सकती है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

Exit mobile version