चाइनीज टेक कंपनी रियलमी 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे ‘रियलमी 13 5G सीरीज’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। रियलमी 13 सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 5G और रियलमी 13+ 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ आएगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए इन्ही रिपोर्ट के अनुसार एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। रियलमी 13 5G, रियलमी 13+ 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन रियलमी 13 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो रियलमी 13 सीरीज को कंपनी 20,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 4 वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
रियलमी 13 5G स्मार्टफोन सीरीज 29 अगस्त को लॉन्च होगी:इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट के साथ 50MP का प्रायमरी कैमरा होगा
