Site icon Raj Daily News

रियल एस्टेट कारोबारी को मारी गोली, VIDEO:बदमाश ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, लॉरेंस गैंग ने पोस्ट की- अगली बार सीने में मारेंगे

श्रीगंगानगर में रियल एस्टेट कारोबारी पर बदमाश ने गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना मंगलवार सुबह 10 बजे हुई। इसका सीसीटीवी भी सामने आया है। शाम को गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट की गई। लिखा- लास्ट वॉर्निंग दी है, सुधर जाए नहीं तो अगली बार सीने में गोली मारेंगे। पुलिस के मुताबिक, शहर के जस्सा सिंह मार्ग पर कारोबारी आशीष गुप्ता (50) जिम से बाहर निकलकर खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी दौरान बदमाश आया और एक के बाद एक 7 राउंड फायर किए। बचने के लिए कारोबारी जिम में घुस गए। फायरिंग में एक गोली उनके पैर में लगी। लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पहले 4 फोटोज में देखिए कैसे हमला हुआ… गोलियां चलने की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी पृथ्वीपाल सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी करवाई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। लॉरेंस ग्रुप ने ली हमले की जिम्मेदारी
इधर, कारोबारी पर हुई फायरिंग के मामले में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर हो रही है। जिसमें हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली है। अनमोल विश्नोई नाम के फेसबुक आईडी से डाली गई इस पोस्ट में लिखा है कि आशीष गुप्ता पर हरि बॉक्सर और आरजू ने अनमोल बिश्नोई के कहने पर गोलियां चलाईं। आशीष गुप्ता पर लोगों से जमीन के नाम पर ठगी करने का भी इस फेसबुक पोस्ट में जिक्र किया गया है। आशीष गुप्ता को चेतावनी देते हुए सुधर जाने के लिए लास्ट वॉर्निंग दी है और लिखा-अगली बार छाती में गोली मारेंगे। हालांकि पुलिस इस पोस्ट को लेकर जांच कर रही है। एसपी बोले- सुराग मिले, जल्द खुलासा करेंगे
एसपी गौरव यादव ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए हैं। कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जल्द से जल्द खुलासा करेंगे। व्यापारी से भी मिलकर घटना की जानकारी ली है। हमारी टीमें लगातार काम कर रही है।

Exit mobile version