whatsapp image 2024 07 20 at 35122 pm 1721472114 TjlKta

राजस्थान के प्रमुख व्यापारियों की ओर से आर्किटेक्चर एंड कार्पोरेट लीडरशिप अवॉर्ड समिट का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आर्किटेक्ट और रियल स्टेट से जुड़े 50 से ज्यादा व्यापारियों को अवॉर्ड दिए गए। इस दौरान आयोजित टॉक शो में एक्सपर्ट ने फील्ड से जुड़े चुनौतियों और नई तकनीक पर अपने विचार रखें। क्रेड़ाई अध्यक्ष ने रियल एस्टेट की बारीकियां बताते हुए नई जानकारी और नई तकनीक के बारे में विचार साझा किए। इस मौके पर आर्किटेक्ट अंशुल अग्रवाल ने विचार रखे और नई जानकारियां शेयर करते हुए बताया, कि जयपुर अपकमिंग ग्रोथ करता हुआ शहर है। यहां रियल स्टेट के साथ आर्किटेक्ट फील्ड में बहुत संभावनाएं हैं। सभी विशेषज्ञों ने अपने-अपने क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया और युवाओं को विकसित भारत में सहयोग करने की बात की। साथ ही युवाओं ने भी अपने सुझाव देते हुए विजन बताए जिनको प्रोफेशनल्स ने मोटिवेट किया। कार्यक्रम में क्रेडाई राजस्थान चेयरमैन गोपाल गुप्ता, वाइस चेयरमैन धीरेंद्र मदान, डाटा ग्रुप एमडी डॉ. अजय डाटा, राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता, फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, महिंद्रा समूह के नॉर्थ इंडिया हैड आलोक कुमार मौर्य, Hi AiM Solar से चिरंजीलाल, उद्यमी सुमेर सिंह शेखावत, प्रदीप गुप्ता, विजय खदरिया, कमल गौड़, अमित शर्मा सहित युवा उद्यमी मौजूद रहे।

By

Leave a Reply