रींगस के बीकानेर बस स्टैंड पर मंगलवार शाम एक दुकानदार के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर दी। घटना में गंभीर रूप से घायल दुकानदार राजेश अग्रवाल को पहले राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी हालत गंभीर होने पर सीकर रेफर कर दिया गया। यातायात पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को 35 वर्षीय राजेश अग्रवाल घायल अवस्था में मिले। राजेश जैन मंदिर के पास वार्ड नंबर 27 के रहने वाले हैं। मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपियों में से एक लक्ष्मणगढ़ निवासी विशाल कुमावत को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने विशाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घायल राजेश के भाई बलराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राजेश दुकान का सामान सप्लाई करने बस स्टैंड गए थे। वहां तीन युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद तीनों ने राजेश की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रींगस के बीकानेर बस स्टैंड पर दुकानदार से मारपीट:तीन युवकों ने किया था हमला, एक आरोपी गिरफ्तार; गंभीर हालत में सीकर रेफर
