Site icon Raj Daily News

रींगस के बीकानेर बस स्टैंड पर दुकानदार से मारपीट:तीन युवकों ने किया था हमला, एक आरोपी गिरफ्तार; गंभीर हालत में सीकर रेफर

f141f92c 8959 49ce 9b4b 25c8c23068a0 1742311270287 CLp3uv

रींगस के बीकानेर बस स्टैंड पर मंगलवार शाम एक दुकानदार के साथ तीन युवकों ने मारपीट कर दी। घटना में गंभीर रूप से घायल दुकानदार राजेश अग्रवाल को पहले राजकीय उप जिला अस्पताल ले जाया गया। बाद में उनकी हालत गंभीर होने पर सीकर रेफर कर दिया गया। यातायात पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को 35 वर्षीय राजेश अग्रवाल घायल अवस्था में मिले। राजेश जैन मंदिर के पास वार्ड नंबर 27 के रहने वाले हैं। मौके पर मौजूद भीड़ ने आरोपियों में से एक लक्ष्मणगढ़ निवासी विशाल कुमावत को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने विशाल को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। घायल राजेश के भाई बलराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि राजेश दुकान का सामान सप्लाई करने बस स्टैंड गए थे। वहां तीन युवकों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद तीनों ने राजेश की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version