fe3e3399 2d8a 44c5 a2b8 08b5a577e593 1742135997746 QUK91G

रींगस के भैरूजी मोड़ पर एक कपड़ा व्यापारी के साथ चोरी की वारदात हुई। दीपक कुमावत, जो जयपुर जाने के लिए लोक परिवहन बस में सवार हो रहे थे, तीन बदमाशों ने उनकी जेब से 50 हजार रुपए उड़ा लिए। दीपक ने बताया कि वह दुकान के लिए सामान खरीदने जयपुर जा रहे थे और उनके पास 70 हजार रुपए थे। जब वह जयपुर पहुंचकर सामान के पैसे देने लगे, तो उन्हें पता चला कि 50 हजार रुपए गायब हैं। ऐसे गिरफ्तार हुआ आरोपी घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद दीपक ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में साफ दिखा कि तीन बदमाश पहले से ही अलग-अलग जगहों पर खड़े थे। जैसे ही बस आई, तीनों बदमाश बस के पास पहुंचे। दो बदमाश बस चालक और परिचालक से बात करने लगे, ताकि लोगों का ध्यान बंटाया जा सके। इसी दौरान तीसरे बदमाश ने बस के पायदान पर खड़े दीपक की जेब से रुपए निकाल लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पीड़ित दीपक कुमावत ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

By

Leave a Reply

You missed