धौलपुर के रीको एरिया में स्थित दोना-पत्तल फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री से धुआं निकलता देख पुलिस को सूचना दी। होली की छुट्टी के कारण फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। एसपी सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। सदर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में दोना-पत्तल बनाने का कचरा जमा था। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। होली की छुट्टी के कारण फैक्ट्री में कोई मौजूद नहीं था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। पुलिस आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है। फैक्ट्री को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
रीको एरिया में दोना-पत्तल फैक्ट्री में लगी आग:होली की छुट्टी के कारण कोई हताहत नहीं, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सामान जलकर खाक
